गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को शादी समारोह की तरह सजाया जाता अस्पताल

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में आज कुल 312 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच किया गया। इस जांच शिविर को लेकर अस्पताल को गुब्बारों से किसी शादी समारोह की तरह से सजाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 08:57 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को शादी समारोह की तरह सजाया जाता अस्पताल
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को शादी समारोह की तरह सजाया जाता अस्पताल

शेखपुरा । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में आज कुल 312 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच किया गया। इस जांच शिविर को लेकर अस्पताल को गुब्बारों से किसी शादी समारोह की तरह से सजाया गया था। आने वाली गर्भवती महिलाओं को भव्य स्वागत किया गया। उनको पोषण सहित अन्य सलाह भी दी गई। गर्भवती महिलाओं के लिए मिनरल वाटर से लेकर कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था की गई। यह शिविर प्रत्येक महीने के 9 तारीख को आयोजित होती है। बरबीघा में डॉ नूर फातिमा एवं डॉ सुनीता कुमारी के द्वारा सभी महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, खून जाँच करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।

मौके पर आयरन एवं कैल्शियम की गोली भी वितरित की गई। इस कैम्प में कुल 16 जटिल प्रसव की भी पहचान की गई। डॉ फैसल अरशद द्वारा बताया गया कि इस कैम्प में दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं आ रही हैं। इसमें आशा कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आत्मानंद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, केअर प्रखण्ड प्रबंधक अमन कुमार, इंदु कुमारी, अंशु कुमारी, बेबी कुमारी, स्नेहलता कुमारी, अल्पना भारती, रीना कुमारी, रेखा कुमारी,कुमारी सुष्मिता आदि कई स्वास्थ्य कर्मी का सहयोग रहा। संवाद सहयोगी चेवाड़ा के अनुसार मंगलवार को पीएचसी चेवाड़ा में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई । इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत मंगलवार को कुल 115 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गयी।

chat bot
आपका साथी