वर्चस्व की लड़ाई में शेखपुरा स्टेशन से स्टोन चिप्स की ढुलाई ठप

शेखपुरा स्टेशन से स्टोन चिप्स तथा स्टोन डस्ट की ढुलाई बाधित है। इस कारोबार से रेलवे को मोटी आय होती है। स्थानीय गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से यह काम ठप है। ढुलाई ठप होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने भी शेखपुरा आकर स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:14 AM (IST)
वर्चस्व  की लड़ाई में शेखपुरा स्टेशन से स्टोन चिप्स की ढुलाई ठप
वर्चस्व की लड़ाई में शेखपुरा स्टेशन से स्टोन चिप्स की ढुलाई ठप

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

शेखपुरा स्टेशन से स्टोन चिप्स तथा स्टोन डस्ट की ढुलाई बाधित है। इस कारोबार से रेलवे को मोटी आय होती है। स्थानीय गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से यह काम ठप है। ढुलाई ठप होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने भी शेखपुरा आकर स्थिति का जायजा लिया। इस बाबत जीआरपी के प्रभारी ने बताया रैक प्वाइंट पर स्टोन चिप्स तथा डस्ट लाने वाले हाइवा के ड्राइवरों की वजह से ढुलाई प्रभावित है। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी या सूचना नहीं है। पता किया जा रहा है। इधर जानकारी में बताया गया शेखपुरा से रोज एक रैक स्टोन चिप्स तथा डस्ट भेजा जाता है। 59 डिब्बों वाले प्रत्येक रैक से रेलवे को 9 से 12 लाख रुपये की आय होती है। विवाद की जड़ है वर्चस्व----

इस विवाद की जड़ हाइवा चलवाने वालों के बीच का वर्चस्व एकमात्र वजह बताई गई है। बताता गया शेखपुरा के कई स्थानीय गुट कंपनियों से मिलकर हाइवा चलवाते हैं। जो गुट जितना मजबूत है उसका हाइवा उतनी संख्या में चलता है। यही हाइवा पहाड़ से स्टेशन के रैक तक माल पहुंचाता है। बताया गया बुधवार को बराबर की संख्या में हाइवा चलाने की बात पर गुटों में भिड़ंत हो गई। इसको लेकर रैक प्वाइंट तक माल नहीं पहुंच पाया।

chat bot
आपका साथी