सख्त सुरक्षा के बीच जिला में पहले चरण का पैक्स चुनाव संपन्न

सोमवार को सख्त सुरक्षा के बीच जिला में पहले चरण का पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। सोमवार को मतदान के साथ ही जिला के तीन प्रखंडों के 15 पैक्सों में अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के लिए किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। सोमवार को हुए मतदान की मतगणना आज मंगलवार को कराई जायेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:13 AM (IST)
सख्त सुरक्षा के बीच जिला में पहले चरण का पैक्स चुनाव संपन्न
सख्त सुरक्षा के बीच जिला में पहले चरण का पैक्स चुनाव संपन्न

शेखपुरा: सोमवार को सख्त सुरक्षा के बीच जिला में पहले चरण का पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। सोमवार को मतदान के साथ ही जिला के तीन प्रखंडों के 15 पैक्सों में अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के लिए किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। सोमवार को हुए मतदान की मतगणना आज मंगलवार को कराई जायेगी। इसके पहले सोमवार को मतदान के दौरान के सदर प्रखंड के मेहूस,हथियावां तथा लोदीपुर फैक्स के कुछ मतदान केंद्रों पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों के समर्थकों के साथ गरमा-गरम बहस तथा हल्की झड़प भी हुई। बाद में क्षेत्र में पेट्रोलिग कर रहे वरीय अफसरों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया। इस बाबत बताया गया कि मेहूस पैक्स के मिडिल स्कूल मेहूस स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के बाद वोटरों की अंगुली में स्याही नहीं लगाने पर एक पक्ष के लोगों ने हो-हंगामा किया तथा इससे बोगस मतदान को बढ़ावा मिलने की आशंका जताई। बाद में उन लोगों को बताया गया कि पैक्स चुनाव में स्याही लगाने का प्रावधान नहीं है। दूसरी दफे मेहूस के ही मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में मृत घोषित एक मतदाता के अपना मतदान करने के लिए पहुंचने पर हुआ। असल में जिस मतदाता को सूची में मृत घोषित किया हुआ था,वह वास्तव में जीवित हैं तथा अपना मतदान करने बूथ पर पहुंचे थे। बाद में उसे बिना मतदान के ही वापस कर दिया गया। इधर मतदान को लेकर हथियावां मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र तथा लोदीपुर के एक मतदान केंद्र पर भी कुछ देर के लिए हंगामें की स्थिति उत्पन्न हुई। इस बाबत आधिकारिक जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

chat bot
आपका साथी