सहायक डाक अधीक्षक की कार्यशैली रही सराहनीय

शेखपुरा। सहायक डाक अधीक्षक एसएस मंडल अपने विभागीय कार्यों को बेहतर तरीके से कराने मे सदा तत्परता के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 03:03 AM (IST)
सहायक डाक अधीक्षक की कार्यशैली रही सराहनीय
सहायक डाक अधीक्षक की कार्यशैली रही सराहनीय

शेखपुरा। सहायक डाक अधीक्षक एसएस मंडल अपने विभागीय कार्यों को बेहतर तरीके से कराने मे सदा तत्परता के साथ लगे रहे। विभागीय दिशा निर्देर्शो के तहत वे अपने कनीय कर्मियों के सहारे तीव्रता से निपटाने मे भी सहायक डाक अधीक्षक एसएस मंडल मुंगेर प्रमंडल के एक मिसाल पेश किया। शेखपुरा मे डाक विभाग को नई मुकाम हासिल कराने मे भी सहायक डाक अधीक्षक अहम योगदान को सदा विभागीय कर्मी अनुकरण करते रहेंगे। यह बातें रविवार को अनुमंडल सहायक डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल के विदाई समारोह के दौरान डाककर्मियों ने कहा। इस दौरान शेखपुरा से भागलपुर तबादला किए गए सहायक डाक अधीक्षक एस एस मंडल को विदाई समारोह से साथ नए योगदान करने वाले सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार का अभिनन्दन किया जा रहा था।

इस दौरान पूर्व डाक अधीक्षक एस एस मंडल मे कहा कि डाक कर्मी सदा विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को निपटाते रहे। इतना नही इनके नेतृत्व मे सुकन्या समृद्धि खाता योजना के अलावा अन्य योजनाओं मे शेखपुरा मुंगेर प्रमंडल मे अव्वल स्थान प्राप्त करता रहा। एस एस मंडल के पहल से ही शेखपुरा मुख्य डाकघर सहित बरबीघा के अलावा दो डाकघरों को कोर बैंकिग सेवा से जोड़ा गया। शेष चेबाड़ा, नीमी, सिरारी तथा मेंहूश डाकघर को कोर बैंकिग से जोड़ने की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है। नए सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने भी अपने कनीय कर्मियों से पूर्व की तरह विभागीय कार्य को करते रहने के प्रति अपील की। इस मौके पर ग्रामीण डाक सेवक संघ के पूर्व प्रांतीय सचिव रामनन्दन ¨सह, शेखपुरा मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर दिनेश राजक, सहायक पोस्टमास्टर मो जिया अहमद, मनोज कुमार, नंदलाल प्रसाद, प्रांतीय सचिव श्रीनिवास कुमार, प्रमंडलीय सचिव प्रदीप कुमार शाखा डाक कर्मियों मे पंकज कुमार, गोपाल कुमार, विपिन कुमार सहित भारी संख्या मे कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी