मॉडल मतदान केंद्रों पर मिनरल वाटर व मनोरंजन की सुविधा

लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन जिला के मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें पीने के लिए मिनरल वाटर से लेकर उनके वोटरों तथा महिला वोटरों के साथ आने वाले उनके छोटे बच्चों के मनोरंजन के साधन भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:57 PM (IST)
मॉडल मतदान केंद्रों पर मिनरल वाटर व मनोरंजन की सुविधा
मॉडल मतदान केंद्रों पर मिनरल वाटर व मनोरंजन की सुविधा

शेखपुरा । लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन जिला के मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें पीने के लिए मिनरल वाटर से लेकर उनके वोटरों तथा महिला वोटरों के साथ आने वाले उनके छोटे बच्चों के मनोरंजन के साधन भी शामिल हैं। इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 11 अप्रैल को जिला में होने वाले मतदान के लिए जिला के सभी ब्लाक में एक-एक मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जिला में छ: ब्लाकों में छ: मॉडल बूथ बनाये जा रहे हैं। माडल बूथ बनाने के लिए मतदान केंद्रों को चिहित कर लिया गया है। इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई तरह के प्रबंध किये जाने के साथ इन केंद्रों पर वोट डालने को आने वाले मतदाताओं के स्वागत की भी बड़ी तैयारी की जा रही है। इन केंद्रों को बैलून तथा फूल-माला से सजाया भी जायेगा। यही नहीं इन मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए रेड कारपेट भी बिछाया जायेगा। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इन मॉडल बूथों पर पीने के लिए मिनरल वाटर का इंतजाम किया जायेगा तथा मतदाताओं के आराम के लिए शामियाना एवं कुर्सियां भी लगाईं जायेगी। इन मॉडल बूथों पर मतदाता बैठक पत्र-पत्रिकाओं का भी अध्ययन कर सकते हैं। इसके लिए सभी जरुरी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

विभिन्न प्रखंडों के मॉडल बूथ---

शेखपुरा—मिडिल स्कूल बिहटा

बरबीघा—हाई स्कूल बरबीघा

अरियरी—मिडिल स्कूल हुसैनाबाद

चेवाड़ा—हाई स्कूल चेवाड़ा

शेखोपुरसराय-मिडिल स्कूल डोवाडीह

घाटकोसुम्भा—मिडिल स्कूल गगौर

chat bot
आपका साथी