जलस्तर गया नीचे, सूख गये तालाब

बरबीघा। बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़ शेरपर बभनबीघा इत्यादि गांवों में गर्मी शुरू होने से पहले ही तालाब सूख गए हैं। इससे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालाब सूखने से सबसे ज्यादा परेशानी पशु रखने बाले किसानों को हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:33 AM (IST)
जलस्तर गया नीचे, सूख गये तालाब
जलस्तर गया नीचे, सूख गये तालाब

बरबीघा। बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़, शेरपर, बभनबीघा इत्यादि गांवों में गर्मी शुरू होने से पहले ही तालाब सूख गए हैं। इससे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालाब सूखने से सबसे ज्यादा परेशानी पशु रखने बाले किसानों को हो रही हैं। पहले किसान पशुओं को धोने के लिए तथा पानी पिलाने के लिए तालाब में ले जाते थे। गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुआ है और गांव के लगभग 30 प्रतिशत चापाकल से पानी आना बंद हो गया है। पानी का जलस्तर भी बहुत नीचे चला गया है।

chat bot
आपका साथी