सेवा समर्पण अभियान के तहत किया रक्तदान

शेखपुरा। सेवा और समर्पण पखवारा के अवसर पर भाजपा नेताओं ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस मौके पर जिला प्रभारी कटोरीया विधायक निक्की हेंब्रम की उपस्थिति में बलराम कुमार आनंद अजय तांती ने रक्तदान किया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:17 AM (IST)
सेवा समर्पण अभियान के तहत किया रक्तदान
सेवा समर्पण अभियान के तहत किया रक्तदान

शेखपुरा। सेवा और समर्पण पखवारा के अवसर पर भाजपा नेताओं ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस मौके पर जिला प्रभारी कटोरीया विधायक निक्की हेंब्रम की उपस्थिति में बलराम कुमार आनंद, अजय तांती ने रक्तदान किया । मौके पर सिविल सर्जन डा केएमपी सिंह भी मौजूद रहे।

मौके पर उपस्थित विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। भाजपा के कार्यकर्ता सेवा भाव से रक्तदान करें। जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा, महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारु सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष विपिन मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, युवा मोर्चा जिला प्रभारी आनंद प्रकाश, आईटी सेल प्रभारी गौरव कुमार, युवा मोर्चा महामंत्री रामजन्म कुमार, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, रनवीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान की शुरुआत

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: नगर परिषद शेखपुरा की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जो बीते 27 सितम्बर से आगामी 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस महोत्सव में शहरी आजीविका मिशन में लगे लोगों द्वारा घर-घर जाकर घरों की सफाई, आस पास की साफ-सफाई के साथ-साथ गीले तथा सूखे कचड़ों को हर हाल में अलग-अलग रखने का अलख जगाया जा रहा है।

इन कचड़ों से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि शहरी आजीविका मिशन में लगे लोगों में बेहतर प्रदर्शन प्राप्त करने वाले दस लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। शहरी आजीविका मिशन वाले आम लोगों के बीच साफ-सफाई, गीले तथा सूखे कचड़ों को अलग-अलग रखने के साथ-साथ इसके प्रति समूह बनाकर बैठकें आयोजित कर जागरूकता भी पैदा करेंगे।

chat bot
आपका साथी