अब मुंगेर लोस सीट का चुनाव कराने में जुटा शेखपुरा का प्रशासन

पिछले ग्यारह अप्रैल को जिला में पूरी तरह से भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के बाद शेखपुरा का जिला प्रशासन अब पड़ोस के मुंगेर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में जुट गया है। इसके लिए जिला में गठित कार्मिक कोषांग दिन-रात काम कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 08:03 PM (IST)
अब मुंगेर लोस सीट का चुनाव कराने में जुटा शेखपुरा का प्रशासन
अब मुंगेर लोस सीट का चुनाव कराने में जुटा शेखपुरा का प्रशासन

शेखपुरा । पिछले ग्यारह अप्रैल को जिला में पूरी तरह से भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के बाद शेखपुरा का जिला प्रशासन अब पड़ोस के मुंगेर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में जुट गया है। इसके लिए जिला में गठित कार्मिक कोषांग दिन-रात काम कर रहा है। असल में मुंगेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए शेखपुरा जिला से भारी संख्या में कर्मी और अधिकारी को भेजा जाना है। इसी को लेकर जिला का कार्मिक कोषांग अपनी तैयारी में लगा हुआ है। बताया गया कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें शेखपुरा जिला के लगभग एक हजार कर्मी और अधिकारी को चुनाव ड्यूटी के लिए बगल के लखीसराय जिला में भेजा जा रहा है। शेखपुरा जिला के ये अधिकारी तथा कर्मी लखीसराय जिला के लखीसराय तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदान संपादित करायेंगे। बताना जरूरी है कि लखीसराय तथा सूर्यगढ़ा विधान सभा मुंगेर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। बताया गया कि जिला से जो अधिकारी तथा कर्मी लखीसराय भेजे जायेंगे उसमें पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के साथ पीठासीन पदाधिकारी तथा मतदान केंद्र पर तैनात होने वाले अन्य मतदानकर्मी भी शामिल हैं। शेखपुरा से जाने वाले इन कर्मियों तथा अधिकारियों के लिए लखीसराय में 21 से 25 अप्रैल तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है। इन कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए अंतिम रूप से 27 अप्रैल को अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

---

विधानसभावार जिला के कर्मी व अफसर

विधान सभा--लखीसराय --सूर्यगढ़ा

पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट—-109 ----31

पीठासीन अधिकारी—136----10

मतदानकर्मी प्रथम---127----18

मतदानकर्मी दो------117---24

मतदानकर्मी तीसरा—318--76

chat bot
आपका साथी