उज्जवला दिवस पर जिले में बांटे गए 525 एलपीजी कनेक्शन

शेखपुरा। शुक्रवार को जिला में उज्जवला दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन 14 अप्रैल से पांच मई तक चलाये

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 10:33 PM (IST)
उज्जवला दिवस पर जिले में बांटे गए 525 एलपीजी कनेक्शन
उज्जवला दिवस पर जिले में बांटे गए 525 एलपीजी कनेक्शन

शेखपुरा। शुक्रवार को जिला में उज्जवला दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन 14 अप्रैल से पांच मई तक चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत किया गया। इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के आठ चयनित गांवों में 525 लोगों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल हुए। इस बाबत उज्जवला योजना के जिला के नोडल पदाधिकारी तथा इंडेन के अधिकारी प्रभात कुमार रवि ने बताया कि जुलाई 2016 से शुरू हुए उज्जवला योजना के तहत शेखपुरा जिला में अबतक 23 हजार 166 परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन दिया जा चुका है। उन्होंने ने बताया कि इस योजना के लाभुकों के लिए विभिन्न एजेंसियों ने अब शर्तों में भी कुछ ढील दिया है। बताया गया कि इस योजना के तहत शुक्रवार को सदर ब्लाक के फरीदपुर गांव बड़ा शिविर आयोजित किया गया। इसमें लोगों को एलपीजी का कनेक्शन बांटने के साथ लोगों को इसकी जानकारी दी गई तथा महिलाओं से एलपीजी के उपयोग को लेकर उनके अनुभव भी साझा किये गये। इधर जनसंपर्क अधिकारी योगेंद्र लाल ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित सात गांवों में आयोजित इस उज्जवला दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें जिला समंवयक रंजीत कुमार तथा जीविका डीपीएम अनीशा भी शामिल हुईं। जानकारी में बताया गया कि जिला में लगभग 80 हजार परिवारों को एलपीजी कनेक्शन है।

chat bot
आपका साथी