पुलिस की वसूली के खिलाफ ऑटो चालक सड़क पर उतरे

पुलिस की अवैध वसूली से आजिज ऑटो चालक सोमवार को सड़क पर उतर आये

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:36 AM (IST)
पुलिस की वसूली के खिलाफ ऑटो चालक सड़क पर उतरे
पुलिस की वसूली के खिलाफ ऑटो चालक सड़क पर उतरे

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : पुलिस की अवैध वसूली से आजिज ऑटो चालक सोमवार को सड़क पर उतर आये। सड़क पर उतरे ऑटो चालकों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए फरपर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ऑटो चालकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ऑटो चालकों के इस आंदोलन की वजह से शेखपुरा-माहुली सड़क पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। बाद में अरियरी थाना की पुलिस ने खुद आंदोलित ऑटो चालकों से मा़फी मंगाकर तथा आगे से किसी तरह की अवैध वसूली नहीं किए जाने का आश्वासन देकर सड़क जाम ़खत्म कराया। इधर एसपी दयाशंकर ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा लगाए गए अवैध वसूली के आरोपों की जांच कराई जाएगी। एसपी ने बताया कि नये मोटर व्हीकल कानून के तहत पुलिस की जांच-पड़ताल से बचने के लिए ऑटो चालकों ने इस तरह का काम किया है। फिर भी ऑटो चालकों के आरोपों की जांच कराई जाएगी। आंदोलन खड़ा करने वाले ऑटो चालकों ने बताया कि अरियरी थाना की पुलिस ऑटो चालकों से रोज जबरन अवैध वसूली करती है। हर ऑटो वाले से एक सौ रुपया पुलिस वसूल करती है। जबकि कई बार ऐसा होता है कि दिन भर में ऑटो वाले सौ रुपया कमाते भी नहीं हैं। रुपया नहीं देने वाले ऑटो चालकों के साथ पुलिस गाली-गलौज भी करती है। इसी मनमानी से आजिज होकर सोमवार की सुबह लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा।

chat bot
आपका साथी