मामूली विवाद में भावज को किया जख्मी

घर के मामूली विवाद में भैंसुर ने अपनी सगी भावज के साथ मारपीट करके उसे जख्मी कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:36 AM (IST)
मामूली विवाद में भावज को किया जख्मी
मामूली विवाद में भावज को किया जख्मी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : घर के मामूली विवाद में भैंसुर ने अपनी सगी भावज के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। जख्मी भावज लखिया देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत भावज ने अपने भैंसुर विनेश्वर नोनिया सहित तीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना रविवार की शाम जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में हुई। इस बाबत जख्मी महिला ने बताया कि वह अपना घर बना रही है। रविवार को घर बनाने के दौरान लखिया देवी की तरफ की कुछ मिट्टी उसके भैंसुर विनेश्वर नोनिया की तरफ चली गई। इसी को लेकर विवाद पैदा हुआ। विवाद के दौरान बात बढ़ी तो विनेश्वर नोनिया ने अपनी सगी भावज पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। जख्मी लखिया देवी की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी