जनता से जुड़े मुद्दों पर दो महीने तक आंदोलन का एलान

शेखपुरा । जनता से सीधे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दो महीने तक जिला प्रशासन के आंदोलन से अस्त-व्यस्त कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 05:58 PM (IST)
जनता से जुड़े मुद्दों पर दो महीने तक आंदोलन का एलान
जनता से जुड़े मुद्दों पर दो महीने तक आंदोलन का एलान

शेखपुरा । जनता से सीधे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दो महीने तक जिला प्रशासन के आंदोलन से अस्त-व्यस्त किया जाएगा। इसकी घोषणा रविवार को शेखपुरा में सीपीआई ने की। इस आंदोलन का निर्णय पार्टी की दो दिवसीय जिला परिषद् की बैठक में लिया गया। दो दिनों की बैठक के बाद रविवार को प्रेस काफ्रेंस आयोजित करके पार्टी ने यह घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश नेता अर्जुन ¨सह तथा जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे के साथ सीताराम मांझी, कृष्णनंदन यादव, शिवबालक ¨सह ,धर्मराज कुमार, गुलेश्वर यादव भी शामिल हुए। प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के जिला सचिव प्रभात पांडे ने बताया कि बैठक में दो दिनों के मंथन में जिला के हालात पर गहन ¨चतन किया गया। इसमें यह बात सामने आई कि जिला में किसानों की हालत सबसे ़खराब है। जिला में विकास की विभिन्न योजनाओं खासकर मनरेगा में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। पांडे ने बताया कि जनता से सीधे जुड़े इन्हीं सवालों पर 14 जून से सितंबर तक जिला में पार्टी आंदोलन खड़ा करेगी। बताया गया कि जिला में टाल के किसानों के किसानों की हालत सबसे ़खराब है। ग्रामीण मजदूरों के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना का लाभ बिचौलिया खा रहे हैं। शहर में लोगों को ठीक से पानी-बिजली नहीं मिल पा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर 14 जून को कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। अंत में सितंबर महीने में कलेक्ट्रेट पर घेरा डालो-डेरा डालो का आयोजन करके कलेक्ट्रेट का काम-काज ठप किया जायेगा । पांडे ने बताया कि इसी कड़ी में 20 जून को शेखपुरा में प्रतिरोध मार्च तथा 29 जून को जिला के सभी ब्लाक में घेराव आयोजित किया जायेगा। 10 जुलाई को जिला स्तरीय रैली का आयोजन करके प्रशासन को वंचित लोगों की ताकत का अहसास कराया जायेगा।

chat bot
आपका साथी