15 लाख के गबन का आरोपी सीएसपी संचालक लखीसराय से गिरफ्तार

शेखपुरा। शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने लखीसराय में छापेमारी करके ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:30 PM (IST)
15 लाख के गबन का आरोपी सीएसपी संचालक लखीसराय से गिरफ्तार
15 लाख के गबन का आरोपी सीएसपी संचालक लखीसराय से गिरफ्तार

शेखपुरा। शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने लखीसराय में छापेमारी करके ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शिवकुमार जिले के नीमी गांव का रहने वाला है और लखीसराय के कबैया रोड में अपनी पहचान छुपाकर महीनों से रह रहा था। शिवकुमार पर सीएसपी चलाने वाली संस्था शिव सॉल्युशन के 15 लाख रुपये के गबन का आरोप है। इस संबंध में एजेंसी के निदेशक पंकज कुमार ने शिव कुमार के खिलाफ शेखोपुरसराय थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज करा रखी थी। शेखोपुरसराय थाना के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिव कुमार नीमी गांव में ही बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। बताया गया कि शेखोपुरसराय थाना के पुलिस अधिकारी शेष हाजरा के 20 हजार रुपये भी शिव कुमार ने राशि ट्रांसफर के नाम पर हड़प ली थी। जानकारी के अनुसार दूसरे के खाते में रुपया भेजने की बजाय शिवकुमार अपने निजी खाते में राशि डाल लेता था। पुलिस ने लखीसराय के कवैया रोड के एक भाड़े के घर में छापामारी करके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी