स्टेशन से बरामद मूक-बधिक को भेजा गया बाल गृह

शेखपुरा । शेखपुरा रेलवे स्टेशन से एक मूक-बधिर किशोर को लावारिश अवस्था में बरामद किया गया है। बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST)
स्टेशन से बरामद मूक-बधिक को भेजा गया बाल गृह
स्टेशन से बरामद मूक-बधिक को भेजा गया बाल गृह

शेखपुरा । शेखपुरा रेलवे स्टेशन से एक मूक-बधिर किशोर को लावारिश अवस्था में बरामद किया गया है। बुधवार को जीआरपी ने मूक-बधिर किशोर को शेखपुरा स्टेशन से बरामद किया। बाद में जीआरपी ने इस किशोर को जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया। इस बाबत बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक घनश्याम रवि ने बताया कि 13 साल का यह किशोर अपना नाम पता भी नहीं बता पाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस किशोर को मुंगेर स्थित बाल गृह भेज दिया गया है। बताया गया कि बुधवार की शाम यह मूक-बधिर किशोर गया जाने वाली झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन से शेखपुरा में उतरकर प्लेटफार्म पर भटक रहा था। किशोर को लावारिश भटकता देख जीआरपी ने उसे बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी