डीडीसी आवास की बाउंड्री ढही, समूचा मकान भी जर्जर

शेखपुरा। शेखपुरा में डीडीसी के सरकारी आवास की बाउंड्री ढह गई है। बाउंड्री के ढह जाने के बाद डीडीसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:20 PM (IST)
डीडीसी आवास की बाउंड्री ढही, समूचा मकान भी जर्जर
डीडीसी आवास की बाउंड्री ढही, समूचा मकान भी जर्जर

शेखपुरा। शेखपुरा में डीडीसी के सरकारी आवास की बाउंड्री ढह गई है। बाउंड्री के ढह जाने के बाद डीडीसी का यह सरकारी आवास पूरी तरह से बेपर्दा हो गया है। इस बाबत डीडीसी निरंजन कुमार झा ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब बारिश हो रही थी। बाउंड्री ढह जाने के बाद डीडीसी का यह आवास पूरी तरह से असुरक्षित भी हो गया है। डीडीसी का यह सरकारी आवास शेखपुरा में बाइपास रोड के किनारे स्थित है। इस आवास का निर्माण 1982 में किया गया था। डीडीसी ने बताया कि बाउंड्री ढहने के अलावे यह समूचा आवास जर्जर हो चुका है। विभाग ने इस आवास पर रहने योग्य नहीं करार कर चुका है। यहां बताना जरुरी है कि शेखपुरा को जिला बने 25 साल हो जाने के बाद भी अभी भी डीडीसी का सरकारी आवास नहीं बना है। पिछले 25 वर्षों से डीडीसी जिस भवन को सरकारी आवास के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भवन बिहार राज्य विद्युत बोर्ड का विधिवत निरीक्षण भवन है। आवास के आभाव में स्थानीय व्यवस्था के तहत 25 वर्षों से इस भवन का इस्तेमाल डीडीसी आवास के रूप में किया जा रहा है। डीडीसी ने बताया कि भवन की स्थिति यह है कि यह कभी भी जमींदोज हो सकता है।

chat bot
आपका साथी