पिछली बार कम मतदान वाले चिह्नित 51 मतदान केंद्रों पर जागरुकता अभियान

पिछले चुनाव में औसत से कम मतदान वाले चिहित मतदान केंद्रों पर शनिवार से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया। शनिवार को इसकी शुरुआत प्रमंडलीय कमिश्नर पंकज पाल ने शेखपुरा कलेक्ट्रेट परिसर से किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 08:11 PM (IST)
पिछली बार कम मतदान वाले चिह्नित 51 मतदान केंद्रों पर जागरुकता अभियान
पिछली बार कम मतदान वाले चिह्नित 51 मतदान केंद्रों पर जागरुकता अभियान

शेखपुरा । पिछले चुनाव में औसत से कम मतदान वाले चिहित मतदान केंद्रों पर शनिवार से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया। शनिवार को इसकी शुरुआत प्रमंडलीय कमिश्नर पंकज पाल ने शेखपुरा कलेक्ट्रेट परिसर से किया। इस अवसर पर डीएम इनायत खान, एसपी दया शंकर तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद भी शामिल हुए। इस विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की टोली को लगाया गया है। ये कलाकार चिहित मतदान केंद्रों तथा उसके पोषक क्षेत्रों के टोलों में जाकर नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान का महत्व बतायेंगे तथा उन्हें मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बाबत प्रमंडलीय कमिश्नर पंकज पाल ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान में हिस्सा लें, इसको लेकर कई तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। यहां बताना जरुरी है कि शेखपुरा जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को मतदान होना है। शनिवार से शुरू हुए इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर के साथ डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कलाकारों के दल को रवाना किया। कलाकारों के दल में कई पुरुष तथा महिला कलाकार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी