आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली

शेखपुरा। बाल विकास परियोजना, चेवाड़ा के तत्वावधान में सही पोषण, देश रोशन के गगन भेदी नारे के साथ पोषण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:07 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली

शेखपुरा। बाल विकास परियोजना, चेवाड़ा के तत्वावधान में सही पोषण, देश रोशन के गगन भेदी नारे के साथ पोषण अभियान अंतर्गत सितम्बर माह भर चलने वाले राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने एवं जागरूकता अभियान पैदा करने के उद्देश्य से मंगलवार को पोषण रैली का आयोजन किया गया। रैली पूरे चेवाड़ा बाजार से होकर गुजरी और इस दौरान हमें हमारा बचपन प्यारा, पोषण है अधिकार हमारा, हमें चाहिए अच्छा पोषण, दूर होगा तभी कुपोषण,जीने को यही आधार, संतुलित भोजन, स्वस्थ विचार, जन-जन की यही पुकार, कुपोषण मुक्त रहे बिहार के नारे लगाए गए। सबसे पहले रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार ¨सह, स्थानीय प्रमुख जितेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रसाद, पीएचसी के प्रबंधक संतोष कुमार, बाल विकास परियोजना के शिवकुमार, राजेश कुमार, परियोजना कार्यालय के सभी कर्मी और आंगनवाड़ी

सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी