बंद घर से मिली 111 बोतल विदेशी शराब

शेखपुरा। सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय जमालपुर से एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 08:39 PM (IST)
बंद घर से मिली 111 बोतल विदेशी शराब
बंद घर से मिली 111 बोतल विदेशी शराब

शेखपुरा। सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय जमालपुर से एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने दी। बताया कि इस कार्रवाई में 111 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब की ये सभी बोतलें आरएस ब्रांड की है। कुमार ने बताया कि घर में कोई रहता नहीं था और घर में बाहर से ताला बंद था। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद की गई शराब की बोतलों पर सेल फॉर झारखंड लिखा हुआ है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पक्की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने घर का ताला तोड़कर भीतर में रखी शराब की इन बोतलें जब्त की। उन्होंने बताया कि पता चला है कि जिस घर से शराब बरामद की गई है वह महेश चौधरी की है। इसको लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नई शराबंदी कानून के तहत अब इस घर को भी जब्त किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए उत्पाद विभाग अपनी तरफ से लिखित प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद महेश चौधरी का यह घर सरकार सीज कर लेगी। फिलहाल इस घर को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया है। इधर एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है। इस बरामदगी से यह भी पक्का हो गया है कि शहर में भारी पैमाने पर अब भी शराब का अवैध धंधा चल ही रहा है।

chat bot
आपका साथी