विधान परिषद् चुनाव को जिले में जमकर पड़े वोट

शेखपुरा । मंगलवार को विधान परिषद् चुनाव के लिए आयोजित मतदान शातिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव को ले

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 04:08 PM (IST)
विधान परिषद् चुनाव को जिले में जमकर पड़े वोट

शेखपुरा । मंगलवार को विधान परिषद् चुनाव के लिए आयोजित मतदान शातिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव को लेकर मंगलवार को शेखपुरा के सभी छह मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आयोजित हुआ। मतदान सुबह आठ बजे से निर्धारित समय पर शुरू हो गया तथा अपराह्न चार बजे तक चला। इस मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सामान्य वोटर की तरह ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य से लेकर विधायक तक अपने पहचान पत्र के साथ पहुंचे। मतदान को लेकर सुरक्षा के इतने तगड़े प्रबंध किये गये थे कि खुद डीएम तथा एसपी भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी की निगरानी में सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया था। डीएम तथा एसपी से अलग डीडीसी भी एसडीएम तथा एसडीपीओ के साथ टीम बनाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। नियंत्रण कक्ष से आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि दोपहर तक समूचे जिले में औसत चालीस प्रतिशत मतदान हो चुका था तथा कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं थी। दोपहर तक सबसे अधिक मतदान बरबीघा तथा शेखोपुरसराय के मतदान केंद्रों पर रिकार्ड किया गया था। दोपहर तक मतदान का सबसे कम प्रतिशत सदर ब्लाक शेखपुरा के मतदान केंद्र पर दर्ज किया गया था। सुबह रिमझिम बारिश की फुहार की वजह से मतदान प्रभावित हुआ, मगर दस बजे के बाद से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लंबी होनी शुरू हो गई थी। जिला मुख्यालय शेखपुरा में सदर ब्लाक पर बनाये मतदान केंद्र पर विधायक रणधीर कुमार सोनी तथा नगर परिषद् की अध्यक्ष पिंकी देवी ने लगभग एक समय में मतदान किया। इसके पहले जिला परिषद् सदस्या प्रीतम देवी तथा दोपहर में जिला पार्षद व भाजपा नेत्री रेशमा भारती ने अपना वोट दिया। इस बाबत अपना मतदान करने के बाद विधायक रणधीर कुमार सोनी ने दावा किया कि विधान परिषद् चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी तथा इस चुनाव में एनडीए की करारी हार होगी।

chat bot
आपका साथी