राशन-किरासन को सड़क जाम

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला मुख्यालय शेखपुरा से सटे मनकौल गाव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राशन

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 06:28 PM (IST)
राशन-किरासन को सड़क जाम

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला मुख्यालय शेखपुरा से सटे मनकौल गाव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राशन तथा किरासन के लिए सड़क जाम किया। ग्रामीणों के इस आंदोलन की वजह से शेखपुरा-ससबहना-पकरीबरमा सड़क मार्ग पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। बाद में अरियरी के थानेदार सुबोध कुमार ने जाम स्थल पर आकार ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया। अपने इस आंदोलन में ग्रामीणों ने डीलर का पुतला भी फूंका। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मनकौल गाव में करीब एक सौ परिवार कार्ड धारी हैं जिन्हें सस्ती दर पर अनाज तथा किरासन उपलब्ध कराया जाता है। गाव में कोई डीलर नहीं हो सो बगल के गाव टाडापर में डीलर से यह गाव टैग है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि डीलर तीन महीनों से कार्ड धारियों को अनाज तथा किरासन नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने थानेदार को भी बताया कि नवम्बर महीने में अनाज तथा किरासन दिया गया था। उसके बाद तीन महीना गुजर गया अभी तक किसी को कोई अनाज या किरासन नहीं मिला है। डीलर की दुकान टाडापर मनकौल गाव से करीब एक किमी से भी अधिक दूर है। ग्रामीण रोज कार्ड तथा थैला लेकर घूम रहे हैं, मगर डीलर दुकान बंद कर भागा फिरता है। इस बाबत थानेदार ने बताया कि ग्रामीणों से डीलर के खिलाफ लिखित शिकायत ले ली गई है। ग्रामीणों की लिखित शिकायत को डीएम के पास पहुंचाया जायेगा। इस आंदोलन में महिला तथा पुरुषों के अलावा किशोरों ने भी हिस्सा लिया। सड़क जाम तथा डीलर का पुतला फूंक रहे लोगों ने हाथ में किरासन का डब्बा लेकर नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी