बेटों की शादी में नहीं लेंगे दहेज : मो. सरफुद्दीन

सीएम ने दहेज के खिलाफ जो अभियान चलाया है। उससे काफी बड़ा कदम बताते हुए शिवहर विधायक मो. सरफुद्दीन ने सीएम के समक्ष मंच से घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने दोनों बेटों की शादी बगैर दहेज के करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 12:27 AM (IST)
बेटों की शादी में नहीं लेंगे दहेज : मो. सरफुद्दीन
बेटों की शादी में नहीं लेंगे दहेज : मो. सरफुद्दीन

शिवहर। सीएम ने दहेज के खिलाफ जो अभियान चलाया है। उससे काफी बड़ा कदम बताते हुए शिवहर विधायक मो. सरफुद्दीन ने सीएम के समक्ष मंच से घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने दोनों बेटों की शादी बगैर दहेज के करेंगे। वहीं विधायक के इस घोषणा को सीएम ने काफी सराहा और इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया। वहीं विधायक ने कहा कि आजादी के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बिहार के वैसे पहले सीएम हैं, जिन्होंने गांव में पंहुच कर विकास के हुए कामों की समीक्षा करते हुए उसके हकीकत की पड़ताल कर रहे हैं। कहा कि जब से श्री कुमार सूबे में मुख्यमंत्री बने तब से बिहार के साथ-साथ इस जिले में भी भरपूर सड़क व पुल पुलियों का विकास हुआ। जिले के डुबबा घाट व पिपराही घाट पर बना पुल भी इस सीएम का ही देन है। वरना यहां के लोगों को सीतामढ़ी व पुरनहिया जाने में लोगों को घंटों लग जाया करते थे।जबकि यहां से मुजफ्फरपुर जाने में चार घंटे का सफर तय करना पड़ता था। कहा कि नीतिश सरकार में अब गांवों में भी 22 घंटे बिजली मिल रही है। पूरे बिहार में विकास के नये आयाम बन रहे हैं।

chat bot
आपका साथी