बच्चों को दिया जाएगा विटामिन ए

आए दिन बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। बच्चों का स्वास्थ्य दिन ब दिन गिरता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:31 AM (IST)
बच्चों को दिया जाएगा विटामिन ए
बच्चों को दिया जाएगा विटामिन ए

शिवहर। आए दिन बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। बच्चों का स्वास्थ्य दिन ब दिन गिरता ही जा रहा है। इन समस्याओं के निदान के लिए छमाही विटामिन ए की खुराक निश्शुल्क दी जाएगी। इसमें नौ माह से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चे शामिल होंगे। शुरुआत 17 जुलाई से होगी जो 20 जुलाई 19 तक चलेगी। इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सीएस को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि राज्य में करीब 1 करोड़ 64 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। अभियान की सफलता के लिए जिला, प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आशा, आंगनबाड़ी, टोला एवं वार्ड को चिन्हित किया जाएगा। इससे शत-प्रतिशत बच्चों को उक्त खुराक पिलाने में मदद मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह ने बतया कि परिसीमन के कारण घर के बगल में केंद्र रहने पर भी बच्चे लाभान्वित नहीं हो पाते है। इस विसंगति को दूर करने के लिए अतिरिक्त केंद्र बनाए जाएंगे। विटामिन ए की बाबत सीएस डॉ. धनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह बच्चों के आँखों के लिए बेहद जरुरी है। इसकी कमी से बच्चों में रतौंधी रोग हो जाता है जिसमें रात में दिखाई देना बंद हो जाता है। वहीं विटामिन ए की कमी से संक्रमण में वृद्धि एवं त्वचा में रूखापन की समस्या आती हैं। पहले चरण में 17 जुलाई को स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम /आशा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएंगी एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। वहीं प्रशिक्षित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 18 से 20 जुलाई के बीच हर घर में निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक देंगी। जबकि 17 जुलाई को स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम आशाओं के साथ मिलकर लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएंगी एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इसके पूर्व प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। वहीं अभियान अवधि में पदाधिकारियों की टीम द्वारा वितरण का मॉनीटरिग करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं उक्त प्रतिवेदन राज्य समिति को भी भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी