अगलगी में तीन घर जले

तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित वार्ड 1 में गुरुवार को अचानक आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 11:10 PM (IST)
अगलगी में तीन घर जले
अगलगी में तीन घर जले

शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित वार्ड 1 में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इस दौरान तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रभावितों में राजकिशोर राय, रामकिशोर राय एवं ज्ञानी राय शामिल है। उक्त अगलगी में घर में बांधा गया एक भैस का बच्चा भी झुलसकर मर गया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि दमकलकर्मियों को भी सूचना दी गई थी लेकिन वह देर से पहुंची तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी दिखा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सरकार से सहायता राशि की मांग की।

chat bot
आपका साथी