छोटे से शिवहर में हुए हैं विकास के बड़े काम : प्रभारी मंत्री

शिवहर। बीते वर्षों में जिला शिवहर में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सूबे के सबसे छोटे जिले में शुमार शिवहर में बड़े कार्यों की चर्चा राजधानी पटना में होती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:23 AM (IST)
छोटे से शिवहर में हुए हैं विकास के बड़े काम : प्रभारी मंत्री
छोटे से शिवहर में हुए हैं विकास के बड़े काम : प्रभारी मंत्री

शिवहर। बीते वर्षों में जिला शिवहर में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सूबे के सबसे छोटे जिले में शुमार शिवहर में बड़े कार्यों की चर्चा राजधानी पटना में होती है। उक्त बातें बिहार के सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने समाहरणालय मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के पश्चात कही। कहा कि ऐसा नहीं है कि अब कुछ भी करने को शेष नहीं है। विकास तो एक सतत प्रक्रिया है जो आगे भी जारी रहेगा। आह्वान किया कि विकास का सफ़र तय करना अभी भी बाकी है। यह कार्य किसी अकेले के बस की बात नहीं है। इसके लिए हम सबों को सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री श्री राणा ने सीएम के सात निश्चय योजना को विकास का मूल मंत्र बताया। कहा इसका शत प्रतिशत अनुपालन होने से न सिर्फ समस्याओं का बहुत हद तक खात्मा हो जाएगा, वरना पूरे सूबे की तस्वीर बदल जाएगी। वहीं उक्त योजना के अन्य दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे। सहकारिता मंत्री ने शौचालय निर्माण पर विशेष बल दिया ताकि स्वच्छता अभियान की सार्थकता दिखाई दे। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि गरीबों के हित में दर्जनों ऐसी योजनाएं संचालित की गई हैं जिससे गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। संदेश दिया कि जरूरत है कि उन योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों एवं जरुरतमंदों तक पहुंचाया जाए। शिवहर में हाल के वर्षों में की शैक्षणिक संस्थानों का शिलान्यास एवं निर्माण कार्य होना विकास का ही परिणाम है। इस बीच उन्होंने सहकारिता विभाग से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि जिले में किसानों के लिए भी बहुत सी लाभकारी योजनाएं संचालित हैं जिसे सहकारिता से जोड़कर धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास किए गए हैं। पैक्स के माध्यम से किसानों की परेशानी दूर करने में विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए जागरुकता बेहद जरुरी है तभी हम योजनाओं का समुचित लाभ उठा पाएंगे। विकास के लिए शिक्षा को आवश्यक बताते हुए नई पीढ़ी एवं अभिभावकों को को आगाह किया कि शिक्षित समाज हो तो विकास को स्वाभाविक गति मिलती है। इसलिए शिक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है। उसमें भी रोजगारपरक एवं तकनीकी शिक्षा आज के दौर में विशेष महत्त्वपूर्ण है। - जवानों ने दी परेड की सलामी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम स्थल समाहरणालय मैदान में पुलिस जवान की विभिन्न टुकड़ियों ने परेड की सलामी दी। जिसका नेतृत्व सार्जेंट सुरेश प्रसाद ने किया। जिसमें बीएमपी, सैप, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, गृहरक्षा वाहिनी के जवान सहित स्काऊट एंड गाइड के बच्चे शामिल थे। जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह, डीएम अरशद अजीज एवं एसपी संतोष कुमार ने परेड की सलामी ली। - निकाली गई आकर्षक झांकियां गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के विकास के प्रति¨बब स्वरूप की विभागों की झांकियां निकाली गई। जिसमें आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वच्छता अभियान, जीविका, मनरेगा, अल्पावास गृह सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी झांकियां निकाली गई। जिसका अवलोकन कर प्रथम पुरस्कार ग्रामीण विभाग के डीडीसी मो. वारिस खान, द्वितीय पुरस्कार कृषि विभाग जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन एवं तृतीय पुरस्कार आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक कुमार को दिया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी सहित मॉडल आंगन बाड़ी केंद्र सेविका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक मो. शर्फुद्दीन, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार, एडीएम शंभूशरण, डीडीसी मो. वारिस खान, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, एसडीओ आफाक अहमद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम, वरीय उपसमाहर्ता डॉ. अनिल कुमार दास, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, एसडीपीओ सत्यनारायण कुमार, राकेश कुमार, नपं अध्यक्ष अंशुमाननंदन ¨सह, जदयू जिलाध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद, राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी