बीच सड़क पर बना होल हादसे को दे रहा दावत

शिवहर। मुख्यालय स्थित शिवहर- पिपराही पथ (एसएच 54) से वार्ड 10 को जाने वाली सड़क के बीच बनी नाली कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:12 AM (IST)
बीच सड़क पर बना होल हादसे को दे रहा दावत
बीच सड़क पर बना होल हादसे को दे रहा दावत

शिवहर। मुख्यालय स्थित शिवहर- पिपराही पथ (एसएच 54) से वार्ड 10 को जाने वाली सड़क के बीच बनी नाली कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। आलम यह है कि यह नाली गंदे पानी से लबालब है वहीं इसके ऊपर स्लैब भी नहीं। फैलने वाली दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो रहा। वहीं कोरोना काल में संक्रमणजनित बीमारियों का अंदेशा और भी गहरा हो रहा है। सड़क के बीच कई ऐसे होल हैं जो कई दुर्घटनाओं का कारण बने हैं। दिन में तो लोग किसी तरह बच कर निकल जाते हैं। लेकिन, रात के अंधेरे में कोई कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है और हुआ भी है। मालूम हो कि इसी सड़क किनारे नगर पंचायत का मार्केट भी अवस्थित है जहां लोगों का हमेशा आना- जाना लगा रहता है। दूसरी ओर जब मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति होती है तो बाइक व साइकिल सवार इसी होकर सीधे पेट्रोल पंप के पास पहुंच निकलते हैं। आसपास के लोग इस समस्या से करीब करीब साल भर से जूझ रहे हैं। सड़क के दोनों ओर बसे लोग हमेशा आशंकित रहते हैं कि कहीं कोई बच्चा उस होल में न गिर जाए या कोई जख्मी न हो जाए। वहीं आने वाली बरसात को लेकर भी लोग चितित हैं कि यही हाल रहा तो घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। गौरतलब हो कि जब शहर के बीच सड़क और नाली की स्थिति ऐसी है तो गांवों की हालत क्या होगी? वर्जन:

नपं के बोर्ड की बैठक में उक्त समस्या पर चर्चा हुई है। यथाशीघ्र नाले की सफाई एवं क्षतिग्रस्त स्लैब की जगह नए स्लैब लगा दिए जाएंगे।

अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

नगर पंचायत, शिवहर।

chat bot
आपका साथी