मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का होगा पालन

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:32 PM (IST)
मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग  की गाइडलाइन का होगा पालन
मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का होगा पालन

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन होगा। अधिकारियों को हर हाल में गाइडलाइन का पालन कराना होगा। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। डुमरी कटसरी में 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिया। पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरो सोर से चल रही है। डीएम ने बैठक के दौरान मतदान की प्रशासनिक तैयारी की बिदुवार समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने के प्रति जिला प्रशासन संकल्पित है। मौके पर मौजूद एसपी डॉ. संजय भारती ने मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं कहा कि मतदान पूर्व उपद्रवी तत्वों को दबोच उन्हें जेल भेजे। एसपी ने शराब के धंधेबाज, पियक्कड़, अपराधियों और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। बैठक में मतदान को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। बताया गया कि, मतदान के पूर्व डुमरी कटसरी प्रखंड की सीमाएं सील रहेगी। बूथ के आसपास धारा 144 लागू रहेगा। इलाके में महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। मौके पर डीडीसी विनोद दुहन, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, थानाध्यक्ष विजय यादव के अलावा जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि, डुमरी कटसरी प्रखंड में 24 अक्टूबर को मतदान होना हैं। इसके लिए 112 मतदान केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी