टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष टीईटी /सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने शनिवार को धरना प्रर्दशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:30 PM (IST)
टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने किया धरना प्रदर्शन
टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

शिवहर। मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष टीईटी /सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने शनिवार को धरना प्रर्दशन किया। संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में धरनास्थल पर पहुंचे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। बताया गया कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पटना गर्दनीबाग में धरना कार्यक्रम किया जाएगा। अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पटना पहुंचने पर सहमति बनी । वहीं संघ के सचिव गजेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है। अभ्यर्थियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो सभी बीटीईटी 2017 उत्तीर्ण अभ्यर्थी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। तब भी अगर बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल भी किया जाएगा। मौके पर पहुंचे यमुना प्रसाद गुप्ता ने मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आंदोलन को समझते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उक्त धरना प्रदर्शन में जिला संयोजक सुजीत ¨सह, प्रतिभा यादव संजय महतो, मुनींद्र पासवान, करण सहनी, मो. फारूक, मो. अरमान, ललन ¨सह, प्रभु सहनी, मो. आफताब, मो. सोएब, उपेंद्र कुमार, विकास दूबे, विनय कुमार, प्रशांत ¨सह, संतोष कुमार, चंद्रभूषण ¨सह ,रामनरेश राम एवं उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी