विकास के पथ पर अग्रसर है शिवहर

जिला शिवहर विकास के रास्ते पर अग्रसर है वहीं इसे और विकास देने की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 01:07 AM (IST)
विकास के पथ पर अग्रसर है शिवहर
विकास के पथ पर अग्रसर है शिवहर

शिवहर। जिला शिवहर विकास के रास्ते पर अग्रसर है वहीं इसे और विकास देने की आवश्यकता है। वहीं इस विकास यात्रा सम्मिलित प्रयास से ही मंजिल तक पहुंचेगी। उक्त बातें सूबे के सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने बुधवार को कही। वे मुख्यालय स्थित समाहरणालय मैदान में आयोजित 72 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में अपने उद्गार साझा किए। कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि जिला शिवहर नित नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है मैं चाहता हूँ कि विकास की यह निरंतरता बनी रहे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों एवं परिजनों के घर जाकर सम्मान देने की बात कही। वहीं शौचालय निर्माण, नल जल, पीएम आवास, मुद्रा योजना उज्ज्वला, सहित सरकार की तमाम विकासात्मक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले पदाधिकारियों स्वच्छाग्रहियों आशा जीविका एवं को मुख्य मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के स्वागत गान से हुआ। जबकि संचालन नवोदय विद्यालय शिक्षक विजयानंद कुमार ने किया। वहीं समापन पूर्व मंत्री द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। खराब मौसम के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। मौके पर शिवहर विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन पूर्व विधायक अजीत कुमार झा ठाकुर रत्नाकर राणा, संजय गुप्ता, डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार, डीडीसी मो. वारिस खान, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, एसडीएम आफाक अहमद, एएसपी अभियान विजय शंकर ¨सह, डीएसपी राकेश कुमार, सत्यनारायण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। वही दूर दूर से आई आम जनता, स्कूली बच्चे व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी