शालिनी सौम्या बनी शिवहर जिला टॉपर

शिवहर। दो दिन के इंतजार के बाद मंगलवार की दोपहर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:12 AM (IST)
शालिनी सौम्या बनी शिवहर जिला टॉपर
शालिनी सौम्या बनी शिवहर जिला टॉपर

शिवहर। दो दिन के इंतजार के बाद मंगलवार की दोपहर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर की छात्रा शालिनी सौम्या जिला टॉपर बनी है। उसने सर्वाधिक 469 अंक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि से स्वजन सहित पूरा गांव गौरवान्वित है कि यहां की बेटी ने सफलता का परचम लहराया है जो अन्य के लिए प्रेरणादायी होगा। शालिनी से जब उसके लक्ष्य की बाबत पूछा तो बताया कि वह डॉक्टर बनकर पीड़ित मानव की सेवा करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अजय कुमार सिंह जो गांव में ही एमएस कोचिग सेंटर चलाते हैं को दिया है जहां जहां इंटर स्तरीय सभी विषयों की तैयारी कराई जाती है। इनकी मां ममता सिंह हाऊस वाइफ हैं। प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एचएम दिलीप सिंह सहित अन्य लोग बधाई दे रहे। वहीं 468 अंक के साथ ताजपुर निवासी एलआईसी एजेंट मनोज प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मां संगीता देवी गृहिणी हैं। विशाल ने भी एमएस कोचिग सेंटर से ही तैयारी की है वहीं सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा कोचिग निदेशक अजय कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन को दिया। विशाल का सपना औरों से हटकर आर्मी बनकर देश की रक्षा करना है। तरियानी के मठ मसौली हाईस्कूल का छात्र अवनीश कुमार 463 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इनके पिता उपेंद्र सहनी फुलकाहां उत्क्रमित हाईस्कूल में शिक्षक हैं जबकि माता उíमला देवी कुशल गृहिणी हैं। अवनीश कुमार ने बताया कि उसकी तैयारी खुद उसके पिता के मार्गदर्शन में हुई है। वहीं वह आईआईटी पास कर बेहतर इंजीनियर बनना चाहता है। डुमरी कटसरी प्रखंड के धनहारा निवासी केशव तिवारी के पुत्र आशुतोष कुमार को 462 अंक हासिल हुए हैं। इनकी भी तमन्ना इंजीनियरिग की है। पिता केशव तिवारी पुरोहित का काम करते हैं जबकि मां कविता देवी कुशल गृहिणी हैं। श्यामधारी यमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव के छात्र आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर धनहारा के निदेशक रामबाबू सिंह एवं शिक्षक मनोज कुमार को दिया है।

chat bot
आपका साथी