सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर

बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी जोरों पर है। शहर ही नहीं गांव की गलियों में भी सरस्वती पूजा की धूम है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:46 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:46 AM (IST)
सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर
सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर

शिवहर। बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी जोरों पर है। शहर ही नहीं गांव की गलियों में भी सरस्वती पूजा की धूम है। खासकर विकर्षण संस्थानों में समारोहपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने की तैयारी है। इसके लिए निजी विद्यालय, चौक चौराहों को¨चग संस्थानों में आकर्षक पंडालों का निर्माण जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार दिन रात लगे हैं। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठकों का दौर जारी है। जिसमें यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पूजा समितियों को संबंधित थाना से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। वहीं आयोजन एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर बच्चों में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी निष्ठा एवं पवित्रता से पूजा की तैयारी में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी