शिक्षक संघ ने दिया धरना

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई ने विभिन्न मागो को लेकर शनिवार को समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन किया।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 01:11 AM (IST)
शिक्षक संघ ने दिया धरना

शिवहर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई ने विभिन्न मागो को लेकर शनिवार को समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि सरकार अगर सेवा शर्त को सरकार अविलंब लागू नहीं करती है, तो राज्य संघ के आवाह्न पर चरणबद्ध आदोलन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी जो समस्या है उसके समाधान के लिए कमेटी का गठन होगा। धरना कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया। मौके पर राणा विजय, विजय भगत, श्रीनारायण झा, शिवनाथ कुमार साह, आशुतोष कुमार, गणेश कुमार, मुकुंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी