शांति के मद्देनजर धनकौल चौक पर निषेधाज्ञा लागू

शिवहर- सीतामढ़ी एनएच 104 स्थित धनकौल चौक पर रविवार को पुलिस प्रशासन की अतिरिक्त सक्रियता देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:30 AM (IST)
शांति के मद्देनजर धनकौल चौक पर निषेधाज्ञा लागू
शांति के मद्देनजर धनकौल चौक पर निषेधाज्ञा लागू

शिवहर। शिवहर- सीतामढ़ी एनएच 104 स्थित धनकौल चौक पर रविवार को पुलिस प्रशासन की अतिरिक्त सक्रियता देखी गई। पिपराही चौक के आसपास करीब एक सौ पुलिस के सशस्त्र जवानों को देखा गया जिसमें महिला पुलिस को भी देखा गया। एसडीओ आफाक अहमद के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार धनकौल चौक स्थित विवादित स्थल पर अनधिकृत रुप से संरचना निर्माण की सूचना मिली थी। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा अग्रिम एहतियात बरतते हुए उक्त स्थल पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लगा दंडाधिकारी सहित दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ श्री अहमद ने बताया कि वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसी आशंका थी। ¨कतु सुरक्षा एवं शांति के लिहाज से प्रशासनिक कार्रवाई लाजिमी है। विदित हो कि करीब एक माह पूर्व स्थानीय लोजपा नेता मो. नसीर अहमद उर्फ लाल द्वारा धनकौल चौक एनएच 104 के बीचों- बीच गोलंबर का निर्माण किया जा रहा था। इस बाबत जिला प्रशासन जांचोपरांत पाया कि निर्माण की प्रशासनिक अनुमति एवं एनएच प्राधिकार के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया। वहीं सड़क के बीच बेवजह अवरोध वाजिब नहीं है। तब जिला प्रशासन द्वारा उक्त अनधिकृत संरचना को जेसीबी से तोड़ दिया गया था। तत्पश्चात पुलिस संरक्षा के बीच उक्त अ‌र्द्धनिर्मित गोलंबर को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। उसके बाद लोजपा नेता नसीर अहमद ने कहा कि मुझे यहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगानी थी। इसे लेकर कई अन्य संगठन भी मुखर हुए लेकिन बात इस बिना पर खत्म हो गई कि एनएच पर अवरोध वाजिब नहीं दूसरे प्रशासनिक अनुमति के बगैर निर्माण गलत था। वहीं शनिवार की शाम उड़ी खबर से प्रशासन चौकन्नी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार लोजपा नेता नसीर अहमद द्वारा स्वयं की जमीन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। फिलवक्त धनकौल चौक पर अभी भी पुलिस बल मौजूद

chat bot
आपका साथी