विराट किसान मार्च को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

शिवहर। आगामी 17 फरवरी 19 को तरियानी कॉलेज में प्रस्तावित विराट किसान मार्च की सफलता के लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:18 PM (IST)
विराट किसान मार्च को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
विराट किसान मार्च को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

शिवहर। आगामी 17 फरवरी 19 को तरियानी कॉलेज में प्रस्तावित विराट किसान मार्च की सफलता के लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है। उक्त बातें पुरजोर है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर शिवहर पहुंचे युवा कांग्रेस नेता चेतन आनंद ने कहा कि सूबे का सबसे पिछड़ा जिला शिवहर है। जहां प्रति व्यक्ति औसत आमदनी सबसे कम है। किसान को अन्नदाता कहा गया है मगर दुर्भाग्य कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के एजेंडे में किसान को जगह नहीं दी गई है। मोदी जी एवं नीतीश जी की सरकार किसानों को सुविधाओं का लॉलीपॉप दिखा रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार चुनाव जीतते के साथ ही किसानों को ऋण से मुक्त कर दिया गया है। कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का लोन माफ कर रोजगार की ने अवसर उपलब्ध कराएंगे। चेतन आनंद ने पुरनहिया प्रखंड के आशोपुर, काशोपुर, बैरिया, अदौरी, खोरी पाकड़ सहित तरियानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करते सुमहुती बाजार पर एक नुक्कड़ सभा की। इस दौरान दावा किया कि 17 फरवरी को तरियानी कॉलेज ग्राउंड में आहूत विराट किसान मार्च ऐतिहासिक होगा। जिसमें प्रदेश स्तर के नेताओं का आगमन हेलिकॉप्टर से 1:30 बजे अपराह्न में होना है। किसानों से अपील की गई कि अधिकाधिक संख्या में किसान पहुंचे क्योंकि उनके हक की ही बात होगी। मौके पर शिवहर कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष ध्रुव नारायण ¨सह, पप्पू ¨सह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी