पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य : एसडीएम

दुर्गापूजा महावीरी झंडा सहित विविध त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम आफाक अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:30 AM (IST)
पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य : एसडीएम
पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य : एसडीएम

शिवहर। दुर्गापूजा, महावीरी झंडा सहित विविध त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम आफाक अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व में जारी निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वहीं कई नए निर्देश दिए गए। बताया गया कि दुर्गापूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए 30 सितंबर तक की तारीख तय थी। कुछेक आवेदन मिले हैं जिसके आलोक में लाइसेंस दिया जा रहा है। वहीं अभी कई जगहों से आवेदन अप्राप्त है। निदेशित किया गया कि कि इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। वहीं प्रतिमा विसर्जन के लिए रुट का निर्धारण, नजरी नक्शा के साथ करने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में मौजूद बीडीओ एवं सीओ को विसर्जन स्थल एवं रूटों का स्वयं से निरीक्षण करने का निर्देश एसडीएम ने दिया। वहीं कहा कि आयोजन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी इसका सख्ती से अनुपालन आवश्यक है। इसके अलावा सामाजिक सौहार्द कायम रखने को प्रत्येक थाना में शांति समिति की बैठकें करने को कहा गया। आश्वस्त किया गया कि उक्त बैठकों में आवश्यकता पड़ने पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों की भी सहभागिता रहेगी। न सिर्फ थाने में गांवों में भी सार्वजनिक स्थलों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा सकेंगी जिसमें समाज के दोनों पक्षों के लोग, स्थानीय गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाना जरुरी बताया गया। एसडीएम ने कहा कि कोई भी पर्व आपसी मिल्लत और भाईचारे के साथ मनाएं तो उसका आनंद दोगुना होगा। अपील की गई कि छोटे से जिला शिवहर के वासी शांति एवं एकता की ऐसी मिसाल कायम करें जो बड़े जिलों के लिए नजीर बने। मौके पर मौजूद एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। नसीहत दी कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। वहीं सोशल मीडिया को सावधान किया कि किसी तरह की भ्रामक या सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाली खबरें नहीं डालें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सभी बीडीओ,सीओ एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी