पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप

शिवहर। थाना क्षेत्र के विसाहीं गांल से नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 12:13 AM (IST)
पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप
पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप

शिवहर। थाना क्षेत्र के विसाहीं गांल से नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसे लेकर नगर थाना परिसर में एसडीपीओ राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता की । बताया गया कि पुलिस की सजगता एवं तत्परता से शराब की बड़ी खेप गांव के पॉल्ट्री फार्म के समीप आशनारायण साह एवं तेजनारायण साह के बांसबाड़ी से बरामद की है। बताया जाता है कि अहले सुबह किसी गाड़ी से शराब की खेप वहां पहुंचाई गई। जिसे धंधेबाज जमीन के नीचे एवं झाड़ी में छुपाने का प्रयास कर रहा था। तभी नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय के नेतृत्व में ऐन वक्त पर पहुँची पुलिस ने उसकी प्ला¨नग फेल कर दी। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। वहीं मौके से 32 कार्टन में रखी 840 बोतल रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद की गई है। अनुमान के मुताबिक उसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं थानाध्यक्ष के बयान पर विसाहीं के शराब धंधेबाज राजन साह को नामजद किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि राजन शराब मामले में पहले भी जेल जा चुका है। - शराबबंदी का असर नहीं जिले में शराबबंदी के लिए पुलिस अपनी हर कला इस्तेमाल कर रही है लेकिन शराबी एवं धंधेबाज अपनी लत एवं धंधे से बाज नहीं आ रहे जो वाकई ¨चता का विषय है। जिस तरह से जिले में शराबी एवं धंधेबाज धरा रहे हैं वह पुलिस की कार्यवाही एवं सख्ती को दर्शाता है। वहीं एक यक्ष प्रश्न यह भी छोड़ जाता है कि आखिर इस धंधे पर विराम क्यों नहीं लग रहा? शुक्रवार को विसाहीं गांव में भारी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है। क्या धंधेबाजों को पुलिस का खौफ नहीं है? जब इतनी सख्ती बरती जा रही है तो शराब बंद हो जानी चाहिए। सैंकड़ों लोगों को इस प्रतिबंधित धंधे में संलिप्तता एवं शराब सेवन के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ रही है लेकिन धंधा अब भी चालू है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि अब शराब की दुकानें बंद हो गई हैं लेकिन लोग बताते है कि धंधे को मॉडर्न बनाते हुए अब होम डिलीवरी शुरु हो गई है। एक ओर धंधेबाज जहाँ मनमानी कीमत पर शराब मुहैया करा रहा है। वहीं खरीदार पियक्कड़ किसी भी मूल्य पर शराब पीने को तैयार बैठे हैं। सूत्रों की मानें तो इस धंधे के फलने फूलने की वजह अत्यधिक मुनाफा होना भी है क्योंकि वर्तमान में शराब दोगुना तीगुना दाम पर भी बिक जा रही है।

chat bot
आपका साथी