सोनौल सुल्तान पीएचसी में मेले परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन

शिवहर। जनसंख्या नियत्रंण पखवाड़े की सफलता को लेकर सोनौल सुल्तान पीएचसी में परिवार नियोजन मेले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:47 PM (IST)
सोनौल सुल्तान पीएचसी में मेले परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन
सोनौल सुल्तान पीएचसी में मेले परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन

शिवहर। जनसंख्या नियत्रंण पखवाड़े की सफलता को लेकर सोनौल सुल्तान पीएचसी में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन बीडीओ आशीष कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके माध्यम परिवार नियोजन को अपनाने के लिए योग्य दंपती व उनके परिवार वालों को जागरूक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। ताकि, योग्य महिलाएं इस साधन को अपनाने के लिए बेहिचक आगे आ सके। वहीं, उन्होंने कहा, छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाने की बेहद जरूरत है। क्योंकि, जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार को उचित परवरिश मिलेगी और आप अपने बच्चे को उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे। इसलिए, शादी के साथ ही परिवार की संख्या की योजना तैयार करें। मेले में फैमिली प्लानिग कार्नर की भी स्थापना की गई। जहां तैनात एएनएम द्वारा महिलाओं को स्थायी और अस्थायी संसाधनों की जानकारी दी गई। जिसमें अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इच्छुक हैं। वह शारीरिक रूप से ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं हैं तो ऐसे महिलाओं को कंडोम, कॉपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य अस्थायी संसाधनों की जानकारी देकर अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्नर पर ही उक्त संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाना है। जिससे अस्थायी संसाधनों को भी गति मिले और लोगों को आसानी के साथ सुविधा का लाभ मिल सके। मौके पर डॉ. अविनाश कुमार, आमोद रंजन, संजय कुमार, राजीव कुमार, जिला लेखापाल संजीत रंजन, बीसीएम सुमित कुमार, सचिन कुमार, नागेंद्र कुमार, नीलू कुमारी, गणेश सिंह व अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी