खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण आवश्यक : एसडीओ

शिवहर। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ आफाक अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:36 PM (IST)
खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण आवश्यक : एसडीओ
खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण आवश्यक : एसडीओ

शिवहर। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ आफाक अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई। इस दौरान खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गई। एसडीओ श्री अहमद ने बताया कि उठाव एवं वितरण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ससमय वितरण सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंदों को योजनाओं का सही लाभ मिल सके। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवलता योजना की समीक्षा की गई। वहीं मौजूद गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि गांव एवं वार्ड संयंत्र पर समीक्षा कर योग्य लाभुकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं। वहीं लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें। बैठक में इस ¨बदु पर भी चर्चा की गई है कि खाद्यान्न की उपलब्धता भी ससमय होना लाजिमी है ताकि उठाव एवं वितरण की क्रमबद्धता बरकरार रहे। मौके पर डीलर संघ जिलाध्यक्ष कृष्णमंगल ¨सह, एमओ, गैस एजेंसी संचालक सहित संबंधित अधिकारी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी