जिले में नहीं है एक भी अल्पसंख्यक एएनएम

सामाजिक सरोकार में अल्पसंख्यकों की सहभागिता एवं उसके उत्थान के लिए गठित समिति की बैठक बुधवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:36 AM (IST)
जिले में नहीं है एक भी अल्पसंख्यक एएनएम
जिले में नहीं है एक भी अल्पसंख्यक एएनएम

शिवहर। सामाजिक सरोकार में अल्पसंख्यकों की सहभागिता एवं उसके उत्थान के लिए गठित समिति की बैठक बुधवार को हुई। इस दौरान बिहार विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण समिति सभापति सह शिवहर विधायक मो. शर्फुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ. अब्दुल गफूर, डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान तय पाया गया कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ एवं जिलास्तरीय कार्यक्रमों में अल्पसंख्यकों की बराबर की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सीएस को निर्देश दिया गया कि एक सर्वे कराया जाए कि अल्पसंख्यक बाहुल्य पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र है अथवा नहीं। अगर नहीं है तो इस दिशा में कार्य किया जाए ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं उनको सहज मिल सके। समीक्षा में यह पाया गया कि जिले में एक भी अल्पसंख्यक एएनएम नहीं है। इस पर दुखद आश्चर्य व्यक्त किया गया। वहीं इस संदर्भ में विभाग एवं सरकार को मांग भरा पत्र देने का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा में इस ¨बदु पर विमर्श किया गया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में तालिमी मरकज, मदरसा एवं उत्क्रमित विद्यालयों की स्थिति क्या है। सबको बेहतर एवं सुलभ शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भी डीएम को भूमि उपलब्ध कराते हुए शीघ्र भवन निर्माण की प्रक्रिया भी पूरी करने को कहा गया। बताया गया कि अमीर तबके के लोगों के बच्चे बाहर पढ़ाई कर लेते हैं ¨कतु गरीब के बच्चे नहीं पढ़ पाते इसलिए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का होना बेहद लाजिमी है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में मल्टीपर्पस बि¨ल्डग ( बहुद्देशीय भवन) निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम को दिया गया। मुख्य मंत्री रोजगार योजना की बाबत जिला कल्याण पदाधिकारी से जानकारी मांगी गई। जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 79 लाख के विरुद्ध 88 लाख रुपये की अनुशंसा निगम को की गई। जिसमें 60 लाख रुपए की राशि अर्पित की गई है। वहीं वर्ष 2017-18 में अगले सप्ताह साक्षात्कार आयोजित कर लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में 56 लाख रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य राशि में गिरावट को लेकर डीएम श्री अजीज ने ¨चता जताई वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी को राशि बढ़ाने विषयक विभाग को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। बैठक में यह भी तय पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र सेविका/सहायिकाओं के चयन में भी अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों की सापेक्ष हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग को विविध सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से अल्पसंख्यक को लाभ देने हेतु विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं मंडल कारा में रह रहे विचाराधीन अल्पसंख्यक कैदियों के धार्मिक शिक्षक नियुक्ति की बाबत विमर्श किया गया वहीं तत्संबंधी अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही गई। मौके पर पटना से आए विभागीय अधिकारी दीवान जाफर हुसैन सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी