जनता महागठबंधन के साथ, एनडीए की विदाई तय: डॉ. पूर्वे

आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी वहीं एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार से देश को मुक्ति मिल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:35 AM (IST)
जनता महागठबंधन के साथ, एनडीए की विदाई तय: डॉ. पूर्वे
जनता महागठबंधन के साथ, एनडीए की विदाई तय: डॉ. पूर्वे

शिवहर। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी वहीं एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार से देश को मुक्ति मिल जाएगी। उक्त बातें राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने शिवहर में कही। वे गुरुवार को सीतामढ़ी से राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा के कमरौली स्थित आवास पहुंचे वहीं राजद नेता लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रहे अंगेश ¨सह अंगराज के जगदीश पुर कोठियां समर्थित आवास पर गए। जहां अंगेश ¨सह के पिता के हाल ही में हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं श्रद्धांजलि दी। दोनों ही जगह उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की जनता भाजपा एवं आरएसएस की गलत नीतियों से तंग है। बिहार की बाबत कहा कि सभी कुल 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है क्योंकि यहां की जनता नीतीश कुमार द्वारा जनादेश का अपमान भूली नहीं है। वहीं नीतीश कुमार को पलटू राम बताते हुए कहा कि इस बार कोई चालाकी काम नहीं आएगी। बिहार के लोग तेजस्वी यादव को सूबे का बनाना चाहते हैं। यह भी कहा कि चार राज्यों में भाजपा के सफाए ने साबित कर दिया है कि देश मोदी से मुक्ति पाना चाहता है। वहीं गठबंधन की बाबत कहा कि अभी राजद के साथ कांग्रेस, हम एवं रालोसपा है और भी लोग महागठबंधन में आनेवाले हैं। सीटों के बंटवारे एवं उम्मीदवार के बारे में पूछने पर बताया कि पहले सीट शेय¨रग पर सहमति जल्द ही हो जाएगी तत्पश्चात प्रत्याशियों के नाम का भी खुलासा उच्च स्तरीय बैठक में तय कर ली जाएगी। सवर्ण आरक्षण पर कहा कि राजद आरक्षण का विरोध नहीं कर रहा बल्कि हमारा विरोध इस बात को लेकर है कि संविधान के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मनोज झा एवं रघुवंश प्रसाद ¨सह के बयान में विरोधाभास पर कहा कि आरक्षण पर हम मनोज झा के स्टैंड पर कायम हैं कि बिना संविधान के छेड़छाड़ किए आरक्षण लागू हो। रघुवंश प्रसाद ¨सह के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान करार दिया। लोस चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हवा महागठबंधन के पक्ष में चल पड़ी है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा, पूर्व लोस प्रत्याशी अंगेश कुमार ¨सह अंगराज, नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव आशुतोष नंदन ¨सह, जिला प्रवक्ता प्रेमशंकर पटेल, राजेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष खुशनंदन यादव, समाजसेवी ठाकुर बच्चा ¨सह, वशिष्ठ राऊत, राजद नगर अध्यक्ष अशरफ अली, उमेश कुमार ¨सह, हरिशंकर प्रसाद ¨सह, मुखिया समीर राज, अनवर अली, शंभू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी