पैक्स अध्यक्षों के साथ हो बैंक की मासिक बैठक

सुप्पी के हरपुर पिपरा पैक्स कार्यालय में पैक्स संघ की बैठक कुमार बैधनाथ ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:32 AM (IST)
पैक्स अध्यक्षों के साथ हो बैंक की मासिक बैठक

सीतामढ़ी। सुप्पी के हरपुर पिपरा पैक्स कार्यालय में पैक्स संघ की बैठक कुमार बैधनाथ ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैंक के चेयरमैन निदेशक मंडल के सदस्य सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ बैंक शाखा में मासिक बैठक का आयोजन करेंगे। बैठक में बैंक से संबंधित समस्याओं को रखा जाएगा। वहीं इसके निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वक्ताओं ने कहा पूर्व में बने सदस्य, जिसका हिस्सा पूंजी बैंक को अप्राप्त है, वैसे सदस्यों को समिति से हटा दिया जाए। मौके पर जिला चेयरमैन शंकर ठाकुर, निदेशक मंडल सदस्य विरेन्द्र ¨सह, रवि यादव, राजेश चौधरी, शंभु शंकर भोला, तेजनारायण ¨सह, शंकर कुमार पाठक, प्रमोद कुमार व उदय कुमार ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी