मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 7028 परीक्षार्थी

गुरुवार से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाल ही में संपन्न इंटर परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों पर ही परीक्षा संचालित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:06 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 7028 परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 7028 परीक्षार्थी

शिवहर। गुरुवार से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाल ही में संपन्न इंटर परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों पर ही परीक्षा संचालित होगी। जिसमें मुख्यालय स्थित नबाव हाई स्कूल, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय के अलावा रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, राजकीय मध्य विद्यालय चमनपुर एवं शिवहर- पिपराही रोड स्थित ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल शामिल हैं। मालूम हो कि कि उक्त केंद्रों पर इस बार 3575 छात्र एवं 3453 छात्राएं कुल 7028 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि इस परीक्षा में भी कदाचार के लिए कोई स्थान नहीं होगा। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे। वहीं सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं उड़नदस्ता टीम एवं पदाधिकारियों की टीमें भी औचक निरीक्षण करेंगी जिसमें मैं स्वयं शामिल रहूंगा। डीएम ने परीक्षार्थियों को समय पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने की बात कही। यहां एक बात द्रष्टव्य है कि बीते वर्ष 2018 की परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा के बजाय करीब तीन हजार की कमी आई है जो विमर्श का विषय है।

chat bot
आपका साथी