स्थापना दिवस पर दिए गए पुलिस बल के लिए मास्क व सैनेटाइजर

शिवहर। बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 65 वें स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र कुमार द्वारा शिवहर एसपी संतोष कुमार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवानों के लिए मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 12:32 AM (IST)
स्थापना दिवस पर दिए गए पुलिस बल के लिए मास्क व सैनेटाइजर
स्थापना दिवस पर दिए गए पुलिस बल के लिए मास्क व सैनेटाइजर

शिवहर। बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 65 वें स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र कुमार द्वारा शिवहर एसपी संतोष कुमार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवानों के लिए मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में में पुलिस जवान कोरोना वारियर्स के रुप में सेवा दे रहे। उनको सुरक्षित रखना प्रथम दायित्व है। एसपी ने इस पहल की सराहना की। वहीं साधुवाद दिया।

बाद में जीरो माइल स्थित मुख्य शाखा में सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्थापना दिवस का संक्षिप्त कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बैंक के उछ्वव विकास एवं मौजूदा स्थिति पर सबने प्रकाश डाला। वहीं समस्त अधिकारी व कर्मियों को ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाने एवं त्वरित सेवा देने की बात कही। मौके पर शाखा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी