शनिवार को महावीरी झंडोत्सव की रही धूम

शनिवार का दिन बजरंगबली के नाम रहा। विभिन्न गांवों में दशहरा के अगले दिन महावीरी झंडा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 01:00 AM (IST)
शनिवार को महावीरी झंडोत्सव की रही धूम
शनिवार को महावीरी झंडोत्सव की रही धूम

शिवहर। शनिवार का दिन बजरंगबली के नाम रहा। विभिन्न गांवों में दशहरा के अगले दिन महावीरी झंडा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान छोटे, बड़े, विशाल एवं कलात्मक झंडों का निर्माण कर गांवों में घुमाया गया। गली- गली एवं हर द्वार झंडे की पूजा की गई। उसके बाद निर्धारित रैन स्थल पर सभी झंडों का मिलान किया गया। वहीं इस बीच जुलूस के साथ बाजे गाजे एवं जय बजरंगबली के नारे लगते रहे। वहीं ग्रामीण कलाकारों ने पारंपरिक हथियारों का कुशल संचालन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। हरनाही पश्चिमी स्थित रैन स्थल पर पवित्र नगर, चिकनौटा, हरनाही पूर्वी एवं हरनाही पश्चिमी का झंडों मिलान किया गया। जहां आयोजन स्थल पर मेला भी लगा जिसमें खासकर महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की।वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल भीड़ नियंत्रित करते दिखे। रात्रि में हरनाही पश्चिमी में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं हरनाही पूर्वी में वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन हुए टूटते सपने उर्फ राखी की हकीकत नामक नौटंकी का मंचन किया गया। जिसमें श्रृंगी ठाकुर, विजय कुमार, रघुनाथ ¨सह, फूलबाबू कुमार, मुनचुन कुमार एवं शशिभूषण कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं दूसरी ओर चकिया - शिवहर - सीतामढ़ी एनएच 104 स्थित फतहपुर गढ़ पर महावीरी झंडोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां फतेहपुर, बसहिया एवं मथुरापुर से आए झंडों का रैन स्थल पर मिलान किया गया। वहीं आयोजन स्थल गढ़ चौक पर एकदिनी विशाल मेला भी लगा। जिसमें लोगों ने मिठाई, बच्चों के खिलौने सहित अन्य जरुरी सामानों की खरीदारी की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की पूरी चौकसी देखी गई। एसडीएम आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार, बीडीओ तौकीर हाशमी एवं थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय अपनी टीम के साथ आयोजन स्थल का जायजा लेते देखे गए। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।

chat bot
आपका साथी