बैंक के अंदर आने-जाने वाले पर रखे नजर

सोमवार को जिले के बैंकर्स की एक अहम बैठक एसपी संतोष कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 12:25 AM (IST)
बैंक के अंदर आने-जाने वाले पर रखे नजर
बैंक के अंदर आने-जाने वाले पर रखे नजर

शिवहर। सोमवार को जिले के बैंकर्स की एक अहम बैठक एसपी संतोष कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। इस दौरान बैंक से जुड़े अपराध एवं धनगश्ती दल की भूमिका पर शाखा प्रबंधकों की रायशुमारी की गई। प्रबंधकों ने धनगश्ती दल के गठन को वाजिब कदम एवं कार्यों की सराहना की। सबने इस हकीकत को स्वीकार किया कि धनगश्ती दल की निगेहबानी से बैंक से निकले रुपये ग्राहक के गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच रहे हैं। वहीं बैंक अपराध, एटीएम में धोखाधड़ी या लूट की घटना शून्य है। वहीं एसपी संतोष कुमार ने बैठक में शामिल 27 बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सीसीटीवी चालू हालत में होनी चाहिए, गुप्त कैमरों की भी संख्या बढ़ाए जाएं। वहीं निर्देश दिया कि बैंक के अंदर आने जानेवालों मसलन चाय पानी पहुँचाने वाले पर भी निगरानी रखें। बैंक स्तर से निजी सुरक्षा गार्ड लगाने के साथ ही मुख्य द्वार पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। एसपी श्री कुमार ने प्रबंधकों को आगाह किया कि बैंक के अंदर या बाहर कोई संदिग्ध या किसी तरह की संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो पुलिस को त्वरित सूचना दें। मौके पर डीएसपी मुख्यालय सत्यनारायण कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार, पुअनि दयाशकर साह, नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय सहित सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी