अंतिम सोमवारी आज, उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रावणी मेला एवं सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर देकुली धाम केसरिया रंग में रंग गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 11:44 PM (IST)
अंतिम सोमवारी आज, उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
अंतिम सोमवारी आज, उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवहर। श्रावणी मेला एवं सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर देकुली धाम केसरिया रंग में रंग गया है। दूर- दूर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम रविवार से ही प्रारंभ है। बाबा भुवनेश्वरनाथ के जलाभिषेक की लालसा लिए श्रद्धालु देकुली धाम की ओर बढ़ रहे हैं। कोई मुजफ्फरपुर से आ रहा है तो कोई सीतामढ़ी से, कोई बगल के मोतिहारी से आ रहा है तो कोई पड़ोसी देश नेपाल से। सैकड़ों की संख्या में डीजे पर बजते नचारी की धुन पर नाचते गाते कांवरियों का कारवां बाबा की हाजिरी में आने को आतुर है। तभी बोल बम, साइड बम कहता हुआ डाक बम का काफिला बगल से दौड़ता हुआ गुजरता है जिसने निश्चित अवधि में बाबा के जलाभिषेक का संकल्प ले रखा है।पास के लोग भी बोलबम कहकर अभिवादन एवं उत्साहव‌र्द्धन करना नहीं भूल रहे हैं। गोया कि आज सोमवार का दिन भोले भंडारी के नाम है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं युवा मंडलियों द्वारा जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल एवं शर्बत की भी व्यवस्था की गई है। जो आग्रहपूर्वक कांवरियों को दिया जा रहा है।उधर देकुली धाम पर उमड़ी भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा एवं सुरक्षाकर्मियों के व्यापक प्रबंध किए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए हैं जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं वहीं दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बेरिके¨टग की गई है तो मंदिर प्रबंधन द्वारा चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं पास स्थित पोखर एवं बागमती घाट पर गहरे पानी में नहीं उतरने के लिए लाल निशान लगा बेरिके¨टग की गई है। बता दें कि शिवहर- सीतामढ़ी पथ एनएच 104 से सटे देकुली धाम स्थित बाबा भुनेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। ऐसी मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने से हर मनवांछित फल की प्राप्ति सुनिश्चित है। यही वजह है कि यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। दर्शन पूजन के पश्चात खरीदारी करने को मीना बाजार लगा है वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे बड़े कई झूले भी देखे जा सकते हैं। देकुली धाम पर श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत लगाए जानेवाले बोलबम एवं हर हर महादेव के जयघोष से एक अलग ही आध्यात्मिक भाव का संचार देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी