जिप अध्यक्ष की कुर्सी सलामत

तयशुदा कार्यक्रम के तहत जिप कार्यालय में अध्यक्ष पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मो. वारिस खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 07:14 PM (IST)
जिप अध्यक्ष की कुर्सी सलामत
जिप अध्यक्ष की कुर्सी सलामत

शिवहर। तयशुदा कार्यक्रम के तहत जिप कार्यालय में अध्यक्ष पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मो. वारिस खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं डीआरडीए निदेशक र¨वद्र कुमार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। पूरे समयावधि तक उक्त बैठक में जिप अध्यक्ष नीलम देवी के अलावा एक भी सदस्य नहीं पहुँचे। यहाँ तक कि अविश्वास प्रस्ताव के आवेदक भी नहीं आए। फलत: नीलम देवी पर लगा अविश्वास प्रस्ताव स्वत: खारिज होने से जिप अध्यक्ष नीलम देवी की कुर्सी सलामत रह गई। इसके बाद प्रशंसकों ने अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं शिवहर विधायक मो. शर्फुद्दीन ने जिप अध्यक्ष नीलम देवी को कार्यालय पहुँचकर बधाई दी। वहीं पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी ने भी जिप अध्यक्ष को बधाई दी है। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशंसक एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी