विरोधस्वरुप आवासकर्मियों ने लिया सामूहिक अवकाश

तरियानी प्रखंड मुख्यालय एवं विभिन्न पंचायतों में संविदा पर नियोजित आवासकर्मी गुरुवार को अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:33 AM (IST)
विरोधस्वरुप आवासकर्मियों ने लिया सामूहिक अवकाश
विरोधस्वरुप आवासकर्मियों ने लिया सामूहिक अवकाश

शिवहर। तरियानी प्रखंड मुख्यालय एवं विभिन्न पंचायतों में संविदा पर नियोजित आवासकर्मी गुरुवार को अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए। आवासकर्मियों ने बताया कि राज्यस्तरीय संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। बताया कि आवासकर्मियों पर हो रहे दंडात्मक प्रशासनिक कार्रवाई, बिना पक्ष जाने आवास कर्मी पर एफआईआर एवं सेवामुक्त किए जाने तथा मानदेय वृद्धि को लेकर अनवरत रूप से विभाग द्वारा वादाखिलाफी के विरूद्ध राज्यस्तरीय सामुहिक अवकाश की रणनीति बनी है। वहीं जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर आवासकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना से संबंधित विकासात्मक कार्य प्रभावित रहा। मालूम हो कि आगामी 7 नवम्बर 18 को वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए सामुहिक गृह प्रवेश कराया जाना है। ऐसे में उक्त कार्यक्रम भी प्रभावित होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी