बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव

पिछले करीब एक सप्ताह से बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 12:03 AM (IST)
बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव

शिवहर। पिछले करीब एक सप्ताह से बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। इस क्रम में दो दिनों से नदी के जलस्तर में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे नदी का पानी अब खतरे के निशान से काफी नीचे खिसक गया है। वहीं बाढ़ की आशंका से सहमे लोगों ने भी अब जाकर चैन की सांस ली है। वहीं जिन गांवों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया था, वहां से अब पानी निकल गया है। इधर, बागमती के जलस्तर के उतार चढ़ाव को देखते हुए बागमती प्रोजेक्ट के अभियंता तटबंध की सुरक्षा को लेकर हमेशा चौकसी बरतते दिख रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने हर समय सभी अधिकारियों को बाढ़ की संभावना को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया है। जिसके कारण प्रखंड के बीडीओ व सीओ हमेशा स्थिति पर नजर जमाए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी