बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य करें पूरा : एसडीएम

पिपराही में मंगलवार को एसडीएम आफाक अहमद ने पिपराही प्रखंड स्थित बागमती के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:19 AM (IST)
बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य करें पूरा : एसडीएम
बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य करें पूरा : एसडीएम

शिवहर। पिपराही में मंगलवार को एसडीएम आफाक अहमद ने पिपराही प्रखंड स्थित बागमती के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया। तटबंध पर बने रेनकट और गड्ढे देख नाराजगी जताई। वहीं क्षतिग्रस्त तटबंधों को ठीक करने का निर्देश बागमती प्रमंडल के अभियंताओं को दिया। कहा कि बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाए। इसमें विलंब या कोताही हरगिज नहीं होनी चाहिए। बाढ़ से सुरक्षा के लिए तैयारी की रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। कहा कि बाढ़ एवं बरसात के पूर्व सभी निर्माण एवं मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर पूरे किए जाएं। ताकि सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित रहे एवं किसी तरह के अनिष्ट की आशंका न हो। इस दौरान एसडीएम ने पिपराही, धनकौल, बेलवा, दोस्तियां, कटैया आदि गांवों का निरीक्षण किया। मौके पर सीओ कौशल किशोर ¨सह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी