मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले को किया गौरवान्वित

शिवहर। मैट्रिक परीक्षा में भी शिवहर के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 12:07 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले को किया गौरवान्वित
मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले को किया गौरवान्वित

शिवहर। मैट्रिक परीक्षा में भी शिवहर के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस बार भी परीक्षा में बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिले के पुरनहिया प्रखंड की बसंतपट्टी बेदौल बाज बभनटोली निवासी शिवानी कुमारी ने 476 अंक प्राप्त कर सूबे में नौवा स्थान पाया है। इसके अलावा तरियानी थाना के नरवारा निवासी राकेश कुमार ने 464 अंक प्राप्त किया है। उसके पिता उपेंद्र राम मजदूरी करते है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अनुमंडल चौक स्थित एपेक्स क्लासेज के संचालक संजीत कुमार मंडल को दिया है। डुमरी कटसरी प्रखंड के गोसाईपुर निवासी उपेंद्र सिंह व रेणु देवी के पुत्र बादल कुमार ने 461 अंक प्राप्त किया है। बादल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा ब्रिलियंट कोचिग सेंटर फतहपुर के संचालक नीरज कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना जी को दिया है। इसके अलावा सत्यम कुमार ने 456, आशुतोष कुमार ने 458 अंक प्राप्त किया है। अवनीश कुमार ने 420, मो. परवेज आलम ने 404, बबलू कुमार, खुशी कुमारी, राजिया साजिया परवीन आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अबु सूफियान ने 437,मोनू कुमार 434, प्रभंजन कुमार 430,रजनीकांत कुमार 426,दीपू कुमार404, नंद कुमार 425,विवेकानंद कुमार 403, मो. जैद ने 402 अंक प्राप्त किए है।

------------------------

मना जश्न, बांटी मिठाई

शिवहर : परीक्षाफल जारी होते ही विभिन्न कोचिग संस्थानों में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मिठाईयां भी बांटी गई। फतहपुर स्थित ब्रिलियंट कोचिग सेंटर में संचालक नीरज कुमार पांडेय उर्पु मुन्ना जी के नेतृत्व में समारोह का आयोजन कर सफल बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, कोचिग के शत प्रतिशत बच्चे सफल रहे है। उधर, तरियानी प्रखंड के दुम्मा हिरौता स्थित मां शारदे कोचिग में भी जश्न का माहौल रहा। मौके पर गौरी शंकर कुमार, मो. गुलाब, धनंजय कुमार, रंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार व मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव स्थित एक्सीलेंट कोचिग संस्थान के बच्चों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। रिजलट प्रकाशित होते ही समारोह का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर संजय, अविनाश, भगवान व राजेश आदि मौजूद रहे। शिवानी की सफलता से गांव में जश्न

पुरनहिया : प्रखंड की बसंतपट्टी बेदौल बाज बभनटोली निवासी शिवानी की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है। पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह और सरपंच पवन कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही शिवानी और उसके माता-पिता को बधाई दी है। कहा हैं कि उसकी सफलता से गांव गौरवान्वित हुआ है। इधर, कटैया निवासी वैद्यनाथ सिंह और नीतू देवी की पुत्री ईशा कुमारी ने 452 अंक प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी